हरदोई: जनपद के 18 बैंकों के 641 बैंक मित्रों को खाताधारकों को घर पर ही धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे. जिनमें 40 बैंक मित्रों द्वारा लापरवाही करने का मामला सामने आया है. सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए बैंक प्रबंधकों को चेतावनी जारी की है. साथ ही उक्त बैंक मित्रों से जवाब तलब किया है.
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हरदोई जिला प्रशासन द्वारा जिले के खाताधारकों को 20 हजार रुपये की धनराशि उनके घरों तक पहुंचाने के निर्देश बैंकों को दिए गए थे. इस कार्य की शुरूआत जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया समेत 18 बैंकों के 641 बैंक मित्रों के माध्यम से की गई थी. बैंक मित्रों को 70 से 100 घरों में रोजाना खाताधारकों को धनराशि उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था. लेकिन 40 बैंक मित्रों द्वारा कार्य में बड़े पैमाने पर लापरवाही पाई गई है. जिसके बाद मामला संज्ञान में आते ही सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बैंक प्रतिनिधियों को चेतावनी जारी कर उनसे जवाब तलब किया है.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि जिले में बैंक मित्रों के जरिए 20 हजार तक की धनराशि खाताधारकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया था. इस कार्य में बैंक मित्रों द्वारा काफी लापरवाही बरती गई है. मामले को लेकर सभी बैंक मित्रों को नोटिस दिया गया है. दोबारा से ऐसा होने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी.