हरदोई: कासिमपुर थाना क्षेत्र के सरहरी गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. दरअसल, गांव की एक विधवा महिला को लेकर उसके पड़ोसियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिस पर महिला के पुत्रों ने विरोध जताया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर तत्काल दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों पक्षों को धारा 151 के तहत एसडीएम की अदालत में भी पेश किया है.
दरअसल, कासिमपुर थाना क्षेत्र के सरहरी गांव निवासी मुंशीलाल की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी. आकस्मिक निधन के बाद मुंशीलाल की पत्नी को किसान बीमा दुर्घटना योजना के तहत पांच लाख की धनराशि मिली थी. इसी धनराशि के मिलने के बाद मृतक मुंशीलाल के पड़ोसी विपिन ने विधवा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस पर महिला के बेटे दीपू और बबुआ ने ऐतराज जताया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
कासिमपुर थाना क्षेत्र के सरहरी गांव में एक महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई है. इस मामले का वीडियो संज्ञान में आया है. इस मामले की अभी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी