हरदोई: जिले में हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे एक घर में घुस गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई और इस दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक को ट्रक सहित हिरासत में लिया है.
पढ़ें; चालक को ट्रक सहित हिरासत में लिया है.
- जिले के कोतवाली देहात स्थित शाहजहांपुर क्षेत्र की घटना
- जिले के कोतवाली देहात स्थित शाहजहांपुर क्षेत्र की घटना
- बेकाबू ट्रक गाय को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे घर में घुस गया.
- जहां ट्रक की टक्कर से वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई.
- जहां स्थानीय लोग वृद्धा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली देहात इलाके में हाईवे पर सड़क किनारे एक घर में गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया था, जिसमें एक महिला की मौत हुई है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक