हरदोईः कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच जिले मेंं दो युवक गरीब और और असहाय लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. दोनों युवकों ने लॉकडाउन के बाद फेसबुक पर लोगों की मदद के लिए एक सुझाव रखा था, जिसके बाद इनके पास लोगों की मदद करने के लिए पेशकश आने लगी.
अब दोनों युवक रोजाना लोगों से राशन और भोजन के पैकेट का कलेक्शन करते हैं और फिर पूरे शहर में निराश्रित और जरूरतमंदों को वितरित करते हैं. अनुभव बाजपेई और अरुण इन दोनों युवाओं के जज्बे से रोजाना सैकड़ों लोगों को खाना मिलता है.
400 से अधिक पैकेट खाना बांटते हैं
400 से अधिक पैकेट खाना और 25 लोगों को यह रोजाना राशन मुहैया कराते हैं, ताकि कोई भूखा न सोए और मिलकर कोरोना को खत्म किया जा सके. इन युवाओं के जज्बे को अब हर कोई सलाम कर रहा है. ये युवक सड़क के अलावा घर पर भी जाकर लोगों की मदद करते हैं.
लोग कर रहे हैं मदद
इन लोगों ने जरूरतमंदों की मदद करने का मन बनाया और फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की. इसके बाद बहुत सारे सुझाव आए और लोगों ने मदद करने का भोरोसा दिलाया. ये लोग रोजाना पहले लंच पैकेट और राशन इकट्ठा करते हैं. फिर जरूरतमंद, असहाय और वृद्ध लोगों में वितरित करते हैं.