हरदोई: जिले में मौसम बिगड़ने से दो जगह दीवार गिरने से हादसे हो गए. जिले के एक गांव में दीवार गिरने से मलबे के नीचे दब कर पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं बेटी-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी गांव में दीवार गिरने की दूसरी घटना में एक और पति-पत्नी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
मौसम के बिगड़े मिजाज के बाद शुक्रवार को तेज आंधी के साथ अचानक आए पानी और हल्के ओलों के कारण दीवार गिरने की घटनाओं में जिले में दो की मौत और चार लोग घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शहर कोतवाली के सिकंदरपुर गांव में रात तेज आंधी और पानी के वजह से गांव में दीवार गिरने से दो घटनाएं हो गई. हादसे में सत्यपाल और उसकी पत्नी सत्यवती की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि उसकी बेटी अंकिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी घटना भी इसी गांव में हुई जहां दीवार गिरने से धनीराम और उसकी पत्नी आरती दीवार गिरने से मलबे में दब गए, जिन्हें ग्रामीणों ने निकाला.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सिकंदरपुर गांव में दीवार गिरने की घटना हुई, जिसमें एक परिवार से 2 लोगों की मौत हुई है जबकि दूसरे परिवार से 2 लोग घायल हुए हैं और मृतक परिवार से भी एक लड़की और एक लड़के को चोट लगी है. घायलों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है.
-डॉ. पंकज मिश्रा, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर
इसे भी पढ़ें- आंदोलनकारियों की तस्वीर चौराहों पर लगाना मानवाधिकार का उल्लंघनः अजय कुमार लल्लू