ETV Bharat / state

हरदोई में गैस सिलेंडर फटने से महिला और बच्ची की मौत

यूपी के हरदोई में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से भयंकर विस्फोट हो गया था. इस हादसे में बुरी तरह से झुलसी बालिका और महिला की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. सिलेंडर के फटने से घर में मौजूद 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे.

गैस सेलेंडर के फटने से दो की मौत
गैस सेलेंडर के फटने से दो की मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 9:35 PM IST

हरदोई: जिले के सुरसा थाना इलाके में बुधवार को गैस सिलेंडर के फटने से तेज धमाका हो गया था. इससे घर में मौजूद 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था. गुरुवार को गंभीर रूप से झुलसी महिला और उसकी भतीजी की उपचार के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

गैस सिलेंडर में हुआ धमाका
जिले में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से झुलसी लौंगश्री (40) और उसकी भतीजी पूर्णिमा (2) की गुरुवार को मौत हो गई. दरअसल सुरसा थाना इलाके के तुलसीपुर गांव में शिवपूजन के यहां विवाह कार्यक्रम के बाद घर में खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान कुछ मेहमान भी बाहर से आए थे कि तभी अचानक छोटे गैस सिलेंडर में आग लग गई और तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट हो गया.

हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से झुलसे
इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां लौंगश्री, पूर्णिमा और नीतू की हालत गंभीर होने पर तीनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था. गुरुवार को पूर्णिमा और लौंगश्री की उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के रिश्तेदार ने बताया
इस बारे में मृतकों के रिश्तेदार अजीत कुमार ने बताया कि सुरसा थाना क्षेत्र के तुरतीपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से 11 लोग झुलस गए थे, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 3 लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया था, जहां पूर्णिमा और लौंग श्री की उपचार के दौरान मौत हो गई.

हरदोई: जिले के सुरसा थाना इलाके में बुधवार को गैस सिलेंडर के फटने से तेज धमाका हो गया था. इससे घर में मौजूद 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था. गुरुवार को गंभीर रूप से झुलसी महिला और उसकी भतीजी की उपचार के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

गैस सिलेंडर में हुआ धमाका
जिले में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से झुलसी लौंगश्री (40) और उसकी भतीजी पूर्णिमा (2) की गुरुवार को मौत हो गई. दरअसल सुरसा थाना इलाके के तुलसीपुर गांव में शिवपूजन के यहां विवाह कार्यक्रम के बाद घर में खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान कुछ मेहमान भी बाहर से आए थे कि तभी अचानक छोटे गैस सिलेंडर में आग लग गई और तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट हो गया.

हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से झुलसे
इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां लौंगश्री, पूर्णिमा और नीतू की हालत गंभीर होने पर तीनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था. गुरुवार को पूर्णिमा और लौंगश्री की उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के रिश्तेदार ने बताया
इस बारे में मृतकों के रिश्तेदार अजीत कुमार ने बताया कि सुरसा थाना क्षेत्र के तुरतीपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से 11 लोग झुलस गए थे, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 3 लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया था, जहां पूर्णिमा और लौंग श्री की उपचार के दौरान मौत हो गई.

Last Updated : Jul 2, 2020, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.