हरदोई: जिले में गो तस्करों के साथ पुलिस मुठभेड़ का यह मामला कोतवाली बेनीगंज इलाके का है. यहां पुलिस और स्वाट टीम को भिठरिया गांव में गोकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान सर्विलांस में तैनात सिपाही सत्यप्रकाश गोली लगने से घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो तस्कर घायल हो गए, जबकि तीन फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस काम्बिंग कर रही है.
जानें क्या है मामला
- मामला जिले के कोतवाली बेनीगंज इलाके का है.
- पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से दो गो तस्कर घायल हो गए.
- गो तस्करों के तीन साथी शब्बीर, रहीस और अनवर मौके से भागने में सफल रहे.
- इस फायरिंग के दौरान सर्विलांस में तैनात सिपाही सत्यप्रकाश गोली लगने से घायल हो गए.
- घायल बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मौके से फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है.
- पुलिस ने इनके कब्जे से 14 कुंटल बीफ, दो तमंचा, चार कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं.
पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्वाट टीम और इलाकाई पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक सिपाही घायल हुआ है, जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए. घायल तस्करों समेत तीन बीफ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन तस्कर अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार कांबिंग कर रही है.
-कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक