ETV Bharat / state

हरदोई: गर्रा नदी में नहाने गए 2 बालक डूबे, तलाश जारी

हरदोई जिले में गर्रा नदी में नहाने गए दो बालक डूब गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बालकों की तलाश शुरू की, जिनमें एक बालक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे के शव की खोजबीन की जा रही है.

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 3:53 PM IST

गर्रा नदी
गर्रा नदी

हरदोई: पाली थाना क्षेत्र में गर्रा नदी में नहाने गए दो बालक डूब गए. बालकों के डूबने की सूचना पर परिनजों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से बालकों की तलाश शुरू की, जिनमें एक बालक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे के शव की खोजबीन की जा रही है.

दरअसल, पाली थाना क्षेत्र के पटियानीम मोहल्ले का 6 वर्षीय गौरव पुत्र कढिले व 9 वर्षीय रंजन पुत्र महेंद्र गुरुवार दोपहर बाद गर्रा नदी में नहाने के लिए गए थे. काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौट तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. नदी किनारे परिजनों को दोनों बालकों के कपड़े मिले, जिससे आशंका जाहिर की गई थी कि दोनों नदी में डूब गए होंगे.

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों की तलाश शुरू की. गुरुवार पूरी रात पुलिसकर्मी नदी के किनारे तैनात रहे. वहीं गोताखोर बच्चों के शवों को ढूंढते रहे. शुक्रवार को गौरव का शव गोताखोरों ने ढूंढ लिया. वहीं रंजन के शव की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मृतक बालक गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि गर्रा नदी में डूबे दो बालकों में एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

हरदोई: पाली थाना क्षेत्र में गर्रा नदी में नहाने गए दो बालक डूब गए. बालकों के डूबने की सूचना पर परिनजों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से बालकों की तलाश शुरू की, जिनमें एक बालक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे के शव की खोजबीन की जा रही है.

दरअसल, पाली थाना क्षेत्र के पटियानीम मोहल्ले का 6 वर्षीय गौरव पुत्र कढिले व 9 वर्षीय रंजन पुत्र महेंद्र गुरुवार दोपहर बाद गर्रा नदी में नहाने के लिए गए थे. काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौट तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. नदी किनारे परिजनों को दोनों बालकों के कपड़े मिले, जिससे आशंका जाहिर की गई थी कि दोनों नदी में डूब गए होंगे.

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों की तलाश शुरू की. गुरुवार पूरी रात पुलिसकर्मी नदी के किनारे तैनात रहे. वहीं गोताखोर बच्चों के शवों को ढूंढते रहे. शुक्रवार को गौरव का शव गोताखोरों ने ढूंढ लिया. वहीं रंजन के शव की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मृतक बालक गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि गर्रा नदी में डूबे दो बालकों में एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.