बलिया: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर एटीएम ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए दोनों अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा, 25 हजार रुपये और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
जानें पूरा मामला
- 16 नवंबर को हल्दी थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर खाते से रुपये निकालने का मामला सामने आया था.
- ठगों ने पूर्वांचल बैंक के एटीएम से एक लड़की का एटीएम बदलकर खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए थे.
- पुलिस इसको गंभीरता से लेकर तफ्तीश कर रही थी.
- इसी बीच पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन युवकों को देखकर रोकने का इशारा किया.
- इस पर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
- इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक साथी फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें:- ललितपुर: ATM कार्ड बदलकर करता था जालसाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, 25 हजार रुपये और 5 एटीएम कार्ड बरामद किए. पुलिस की पूछताछ में इन ठगों ने 16 नवंबर की घटना को अंजाम देने की बात भी कबूली है.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से जितेंद्र छपरा का रहने वाला है, जबकि रोहित सिवान का निवासी है. इनका एक साथी फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.
-संजय कुमार, एएसपी