हरदोईः जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न करना तीन पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने लापरवाही बरतने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल खेत में मवेशी जाने के विवाद को लेकर एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हत्या और जानलेवा हमले की इस घटना के बाद जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. आरोपित पक्ष के खिलाफ पूर्व में भी हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामले दर्ज थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इनके खिलाफ कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की थी.
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन का यह मामला हरदोई जिले के थाना पाली इलाके का है. विगत 15 मई को दौलतियापुर गांव में खेत में मवेशी जाने को लेकर हिस्ट्रीशीटर जबर सिंह पक्ष के लोगों ने कलेक्टर (62) की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि नन्ही देवी (56), जनका देवी (55), नरसिंह (45) और अनिल (26) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें- काला चश्मा लगाकर 'बुलेट राजा' के साथ मंडप तक पहुंची दुल्हन
जब इस पूरे प्रकरण की जांच कराई गई तो पता चला कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद काफी अरसे से चला रहा था. इस मामले में जबर सिंह के खिलाफ हत्या समेत आठ मामले पूर्व से दर्ज थे, लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की. लिहाजा लापरवाही उजागर होने के बाद दोषी पाए जाने पर सिपाही शिवकुमार, विजय कुमार और जगन्नाथ को पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र के दौलतियापुर गांव में एक हत्या की वारदात हुई थी. इस मामले में जांच कराई गई तो पता चला कि दोनों पक्षों के बीच काफी अरसे से विवाद चला रहा था. जबकि एक पक्ष के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोषी पाए जाने पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है.