हरदोईः जिले के जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उन इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है. इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी हॉट स्पॉट इलाकों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी. साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जाएगा.
जिला प्रशासन हुआ सतर्क
जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इस महामारी से निपटने के लिए जनपद में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी की जा रही है, जिससे उन सभी लोगों की जांच कराई जा सके. जिले में दिवारी, मल्लावां और शाहाबाद को हॉट स्पॉट बनाया है. इन इलाकों में आवागमन पर रोक लगाने के साथ सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है.
जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक घर में जाकर थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी और सभी घरों को सैनिटाइज कराया जाएगा.
- पुलकित खरे, जिलाधिकारी