ETV Bharat / state

हरदोई: सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों की हजारों बीघा फसल हुई जलमग्न - सिंचाई विभाग

यूपी के हरदोई जिले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से किसानों की हजारों बीघा फसल पानी में डूब गई. पीड़ित किसानों के शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

किसानों की फसल हुई जलमग्न.
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 10:59 PM IST

हरदोई: फसल पानी में डूबने का मामला जिले के सण्डीला तहसील इलाके का है. जहां शारदा नहर से निकले चंद्रपुर-बेगमगंज रजबहा हलवाई खेड़ा के पास 3 दिन पहले कट गया था. जिससे नहर का पानी खेतों में भर गया और किसानों की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई.

मामले की जानकारी देते किसान रामनिवास.
क्या है पूरा मामला-
  • फसल पानी में डूबने का मामला जिले के सण्डीला तहसील इलाके का है.
  • जहां शारदा नहर से निकले चंद्रपुर-बेगमगंज रजबहा हलवाई खेड़ा के पास 3 दिन पहले कट गया था.
  • जिससे नहर का पानी खेतों में भरने से किसानों की फसल पानी में डूब गई.
  • किसानों ने रजबहा कटने की सूचना तुरंत सिंचाई विभाग को दी.
  • 20 अगस्त से अभी तक नहर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अफसर या कर्मचारी कटे नहर को ठीक कराने नहीं पहुंचा.
  • जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल नहर के पानी में डूब गई.

ये भी पढे़ें- बाराबंकी: किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोष्ठी का हुआ आयोजन

गांव के लोग नहर में मछली पकड़ने का काम करते हैं और नहर के पानी को रोककर मछली पकड़ते हैं. जिसके बाद वह नहर खोल देते हैं जैसे ही बड़ी नहर खोली जाती है तो चारों तरफ जलभराव की स्थिति हो जाती है. ऐसे में किसानों की हजारों में फसल डूब चुकी है और किसानों ने इस बाबत विभाग से शिकायत भी की लेकिन सिंचाई विभाग का कोई भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा.
-रामनिवास, किसान

हरदोई: फसल पानी में डूबने का मामला जिले के सण्डीला तहसील इलाके का है. जहां शारदा नहर से निकले चंद्रपुर-बेगमगंज रजबहा हलवाई खेड़ा के पास 3 दिन पहले कट गया था. जिससे नहर का पानी खेतों में भर गया और किसानों की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई.

मामले की जानकारी देते किसान रामनिवास.
क्या है पूरा मामला-
  • फसल पानी में डूबने का मामला जिले के सण्डीला तहसील इलाके का है.
  • जहां शारदा नहर से निकले चंद्रपुर-बेगमगंज रजबहा हलवाई खेड़ा के पास 3 दिन पहले कट गया था.
  • जिससे नहर का पानी खेतों में भरने से किसानों की फसल पानी में डूब गई.
  • किसानों ने रजबहा कटने की सूचना तुरंत सिंचाई विभाग को दी.
  • 20 अगस्त से अभी तक नहर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अफसर या कर्मचारी कटे नहर को ठीक कराने नहीं पहुंचा.
  • जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल नहर के पानी में डूब गई.

ये भी पढे़ें- बाराबंकी: किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोष्ठी का हुआ आयोजन

गांव के लोग नहर में मछली पकड़ने का काम करते हैं और नहर के पानी को रोककर मछली पकड़ते हैं. जिसके बाद वह नहर खोल देते हैं जैसे ही बड़ी नहर खोली जाती है तो चारों तरफ जलभराव की स्थिति हो जाती है. ऐसे में किसानों की हजारों में फसल डूब चुकी है और किसानों ने इस बाबत विभाग से शिकायत भी की लेकिन सिंचाई विभाग का कोई भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा.
-रामनिवास, किसान

Intro:एंकर--देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने पर ज़ोर दे रहे हैं। किसान के लिए बीज और खाद की व्यवस्था कर आसानी से खेती कर सकें इसके लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गयी जिससे किसान खुशहाल हो सके। लेकिन हरदोई में अधिकारियों की लापरवाही से किसानों की हज़ारों बीघा फसल एक झटके में पानी मे डूब गयी।आलम यह है कि किसानों की गुहार के बाद भी अभी तक उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिसके चलते प्रशासनिक लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है।

Body:Vo-- किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने का यह मामला हरदोई जिले के सण्डीला तहसील इलाके का है जहां शारदा नहर से निकले चंद्रपुर-बेगमगंज रजबहा हलवाई खेड़ा के पास 3 दिन पहले कट गया। जिससे रफ्तार से चल रही नहर का पानी किसानों के खेतों में भर गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरन्त सिंचाई विभाग को दी। मगर 20 तारीख से लेकर आज तक नहर विभाग का कोई भी ज़िम्मेदार अफसर या कर्मचारी कटे रजबहे को बन्द कराने नहीं पहुंचा और न ही नहर बन्द कराई। जिसके चलते किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल नहर के पानी में डूब गई और किसान बर्बादी के कगार पर हैं और अभी तक प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है लिहाजा इस मार से किसान बेहाल हैं
बाइट--रामनिवास किसानConclusion:Voc- इस बारे में किसानों का कहना है कि गांव के लोग नहर में मछली पकड़ने का काम करते हैं और नए के पानी को रोककर मछली पकड़ते हैं जिसके बाद वह नहर खोल देते हैं जैसे ही बड़ी नहर खोली जाती है तो चारों तरफ जलभराव की स्थिति हो जाती है ऐसे में किसानों की हजारों में फसल डूब चुकी है और किसानों ने इस बाबत विभाग से शिकायत भी की लेकिन सिंचाई विभाग का कोई भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा जिसके चलते किसानों की फसलें हैं बर्बादी की कगार पर हैं।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.