हरदोई: फसल पानी में डूबने का मामला जिले के सण्डीला तहसील इलाके का है. जहां शारदा नहर से निकले चंद्रपुर-बेगमगंज रजबहा हलवाई खेड़ा के पास 3 दिन पहले कट गया था. जिससे नहर का पानी खेतों में भर गया और किसानों की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई.
- फसल पानी में डूबने का मामला जिले के सण्डीला तहसील इलाके का है.
- जहां शारदा नहर से निकले चंद्रपुर-बेगमगंज रजबहा हलवाई खेड़ा के पास 3 दिन पहले कट गया था.
- जिससे नहर का पानी खेतों में भरने से किसानों की फसल पानी में डूब गई.
- किसानों ने रजबहा कटने की सूचना तुरंत सिंचाई विभाग को दी.
- 20 अगस्त से अभी तक नहर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अफसर या कर्मचारी कटे नहर को ठीक कराने नहीं पहुंचा.
- जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल नहर के पानी में डूब गई.
ये भी पढे़ें- बाराबंकी: किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोष्ठी का हुआ आयोजन
गांव के लोग नहर में मछली पकड़ने का काम करते हैं और नहर के पानी को रोककर मछली पकड़ते हैं. जिसके बाद वह नहर खोल देते हैं जैसे ही बड़ी नहर खोली जाती है तो चारों तरफ जलभराव की स्थिति हो जाती है. ऐसे में किसानों की हजारों में फसल डूब चुकी है और किसानों ने इस बाबत विभाग से शिकायत भी की लेकिन सिंचाई विभाग का कोई भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा.
-रामनिवास, किसान