हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है. जिले में भी स्वास्थ्य महकमा गैर प्रांतों से लौटे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने में जुटा हुआ है. रविवार को आंध्र प्रदेश और केरल से वापस लौटे 29 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. यह सभी दूसरे प्रदेशों में नौकरी करते हैं और अपने घर लौट रहे थे.
कानपुर से रोडवेज बस के जरिए हरदोई पहुंचे सभी लोगों की पुलिस ने जिला अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग कराई. कोरोना वायरस के लक्षण न पाए जाने के बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया.
आंध्र प्रदेश व केरल में नौकरी कर रहे हरदोई जिले के 29 लोग रविवार को घर लौट रहे थे. कानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद इन्हें कोई साधन नहीं मिल रहा था. प्रशासन ने इन्हें कानपुर से हरदोई के लिए एक रोडवेज बस से भेजा.
हरदोई पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने बस को जिला अस्पताल लाकर चालक, परिचालक और बस में सवार सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई. इस दौरान किसी भी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए. इसके बाद सभी के नाम, पता, उम्र और नंबर लिखकर उन्हें घर जाने दिया गया.
ये भी पढ़ें: हरदोई: जनता कर्फ्यू में रोक के बाद भी चली रोडवेज की बस
यह सभी गैर प्रांत में काम करते हैं और वहां से वापस लौटे थे. कानपुर रोडवेज बस स्टैंड से इन्हें हरदोई लाया गया. इनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है. अभी तक इनमें कोरोना वायरस होने के लक्षण नहीं मिले हैं. इसलिए नाम, पता नोट कर इन्हें जाने दिया गया है.
-डॉ मनोज देश मणि, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर