हरदोई: जिले में नगर पालिका का कर्मचारी एक इलाके में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनेटाइजर का छिड़काव कर रहा था. इसी दौरान वह बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना से नाराज मृतक के परिजनों और सैकड़ों लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
नगर पालिका का सफाई कर्मचारी राजेश बिलग्राम रोड के मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा था. तभी अचानक वह बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई. इसी पर कर्मचारी राजेश के परिजनों ने हंगामा करने शुरू कर दिया.
प्रदर्शन की सूचना पर जिला अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया. कोतवाली सिटी, कोतवाली देहात, महिला थाना सहित करीब छह पीआरबी सौ नंबर की गाड़ियों सहित कई अन्य बड़े अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए. नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
अधिकारियों ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी दिलाये जाने और करीब 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की अपील की, जिसके बाद पुलिस ने समझाकर मामले को शांत कराया.