हरदोईः जिले में एक युवती अपने पिता के साथ पुलिस कलेक्ट्रेट परिसर आई थी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय (office of superintendent of police) के बाहर एक निलंबित सब इंस्पेक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ (molested) की. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को बचाया. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी निलंबित दारोगा के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी निलंबित दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
एक युवती के साथ निलंबित सब इंस्पेक्टर के द्वारा छेड़खानी का यह मामला हरदोई (hardoi) जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर का है. दरअसल, कछौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती विगत 21 मई को वह अपने माता-पिता के साथ किसी काम से कलेक्ट्रेट आई थी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर से गुजरते समय वहां पर मौजूद एक दारोगा ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जो पुलिस कर्मी ड्यूटी पर थे उन्होंने उसे बचाया तो दारोगा मौके से भाग गया. उस समय तो उसकी पहचान नहीं हो पाई, लेकिन कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. पूरे मामले की सीओ सिटी से शिकायत की गई. वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान निलंबित दारोगा केके सिंह के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी निलंबित दारोगा के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने निलंबित दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः धर्म छुपाकर 10वीं की छात्रा से शादी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ये बोले सीओ सिटी
इस बारे में सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि एक सब इंस्पेक्टर के द्वारा एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. इस मामले में पहचान हो जाने पर दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दारोगा प्रशासानिक आधार पर जिले में स्थानांतरण पर आया था और वह नशे का आदी है. कई बार ऐसे कार्यों के चलते निलंबित हो चुका है. उसे जेल भेज दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.