हरदोई : जिले में बुधवार को वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने करीब 2796 पात्रों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत तय प्रक्रिया के अनुसार धनराशि का वितरण किया. इसके तहत पात्र लोगों को एक बड़ी सी आवास की चाबी देकर योजना से लाभान्वित किया गया. चाबी प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों के चेहरों पर खासा उत्साह व खुशी भी देखने को मिली.
कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना. ईटीवी भारत की खबर का हुआ असरहालही में ईटीवी द्वारा जिले की सीतापुर रोड पर बन रहे मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसमें हजारों मजदूर बिना किसी सुरक्षा मानकों के निर्माण कार्य को अंजाम देने में लगे हुए थे. इस खबर का संज्ञान लेते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अफसरों को सख्त आदेश भी दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट आदि के कार्य नहीं करेगा. भविष्य में मंत्री के इन निर्देशों का पालन होगा या नहीं, ये देखने वाली बात जरूर होगी.गुलाब का फूल देकर किया गया स्वागत. सम्बन्धित खबर का लिंक: मजदूरों की जान हथेली पर रखकर हरदोई में हो रहा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
विपक्ष पर साधा निशाना कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की निंदा की. उन्होंने कहा कि ये किसान दलों का नहीं, बल्कि विरोधी दलों का काम है. किसानों को भड़काया गया है. वहीं इन सबके पीछे का मास्टर माइंड कौन है, इस सवाल पर उन्होंने इसे जांच का विषय बताया और कहा कि मोदी सरकार जो भी फैसला ले रही है, वो किसान हित के लिए ही है और किसानों को दूसरों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.