हरदोई : जिला कारागार में बुधवार रात को जिले के पिहानी थाने के बंदरहा गांव का रहने वाला सूर्य प्रकाश गुप्ता नाम के कैदी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पिछले दस महीने से अपनी ही चार साल की बेटी की हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंद था. तलाशी के दौरान एक डायरी मिली है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुर साधु को बताया है.
क्या है मामला
- जिला कारागार में बुधवार रात को जिले के बंदरहा गांव का रहने वाला सूर्य प्रकाश गुप्ता नाम के कैदी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- उसका शव बैरक के अंदर बने शौचालय में उसके ही गमछे से लटकता हुआ पाया गया.
- घटना से जेल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जेल के लोग उसे अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- मृतक कैदी पिछले दस महीने से अपनी ही चार साल की बेटी की हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंद था.
- तलाशी के दौरान एक डायरी मिली है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुर साधु को बताया है.
- फिलहाल पुलिस जिला कारागार में प्रशासन की लापरवाही से इस घटना के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक कैदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही जेल में कैदी की आत्महत्या को लेकर जेल प्रशासन भी जांच कर रहा है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, जिसकी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक