हरदोईः जिले में एक दरोगा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जांच के लिए पहुंचे दरोगा ने बिना किसी बात के रौब गांठते हुए एक ग्रामीण की पिटाई कर दी. गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया तो दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर गांव में फायरिंग करके दहशत भी फैला दी. दरोगा की गुंडागर्दी की वीडियो किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर डाली हैं. इस वीडियो के साथ ही पीड़ित ग्रामीणों ने एसपी से पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद एसपी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ से प्रारंभिक जांच कराकर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया और जांच पूरी करने के आदेश दिए हैं.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि वह सांडी थाने के छितरामऊ गांव का है और रविवार को बनाया गया है. वीडियो में सांडी थाने का दरोगा सुखराज सिंह और उसके साथ एक होमगार्ड नजर आ रहा है. दरोगा पर छितरामऊ गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि वह गांव में एक जांच के लिए पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने गांव के रिंकू शर्मा के साथ बिना किसी भी बात के मारपीट शुरू कर दी. जब गांव के लोगों ने विरोध किया तो दरोगा खुलेआम अपनी सरकारी रिवाल्वर लेकर गाली गलौज करने लगा. यहां तक कि दरोगा ने ग्रामीणों को धमकाने के लिए अपनी सर्विस रिवाल्वर से फायर तक कर दिए. दरोगा की इस करतूत का किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. ग्रामीणों ने पूरे मामले में एसपी से शिकायत की है. एसपी ने सीओ को तुरंत घटनास्थल पर भेजकर प्रारंभिक जांच में दरोगा के दोषी पाए जाने के बाद उसे लाइन हाजिर करके पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना सांडी के छितरामऊ गांव में सब इंस्पेक्टर सुखराज जांच के लिए गए थे. वहां उन्होंने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में दरोगा सुखराज को लाइन हाजिर कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है.