हरदोई: जिले के प्राथमिक विद्यालय में करंट लगने से 6 वर्षीय मासूम छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. लंच के बाद सबमर्सिबल से पानी पीने के दौरान यह हादसा हुआ. इस मामले में स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया.
कासिमपुर थाना क्षेत्र के माड़र गांव के निवासी विकास गुप्ता की छह वर्षीय पुत्री गौरी गुप्ता प्राथमिक पाठशाला में कक्षा एक की छात्रा थी. स्कूल में मिड डे मिल खाने के बाद छात्रा सबमर्सिबल पर पानी पीने गई. इस दौरान वो खुले बिजली के तारों की चपेट में आ गई. इससे 6 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी. सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा गौरी को बेहंदर सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े-बिजली विभाग की लापरवाही से मासूम की मौत
चौकी प्रभारी माड़र संतोष प्रजापति ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरी की मां रजनी ने बताया कि दो बेटियों में गौरी बड़ी थी. सूचना मिलने पर एसडीएम संडीला देवेंद्र पाल सिंह भी सीएचसी पहुंचे और परिजनों और अध्यापकों मामले की जानकारी ली. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद शिक्षक और प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप