हरदोई: राष्ट्रीय हिंदू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने जनपद में प्रथम आगमन पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हिंदुओं को एकत्रित करने और उन्हें संगठित करने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिस एजेंडे पर आई थी, वह एजेंडा ही भूल गई. लगातार हिंदू नेताओं की सरेआम हत्याएं हो रही हैं. ऐसे में सरकार को हिंदू नेताओं को सुरक्षा देनी पड़ेगी. साथ ही उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि यह कानून देश के हित में है. राजनीतिक दल प्रोपोगंडा बनाने में जुटे हुए हैं और इस कानून का विरोध कर रहे हैं. इस कानून से किसी का नुकसान नहीं होने वाला है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय हिंदू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय हिंदू संघ पूरे देश में हिंदू भावनाओं को जागृत करेगा. उन्होंने कहा कि संघ अभियान चलाएगा और महीने में एक बैठक करेगा, वह किसी मंदिर पर होगी. वहां हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा और हिंदुओं को एकत्रित करने का संदेश दिया जाएगा.
सूबे की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए अनुराग द्विवेदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार को लग रहा है कि हिंदुओं का जो एजेंडा है कहीं उनकी सरकार खतरे में न आ जाए, इसलिए वह हिंदुओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. जिस एजेंडे को लेकर के वह सरकार में आए थे, आज उसी एजेंडे से वह भटक रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लगातार हिंदू नेताओं की सरेआम हत्याएं हो रही हैं. ऐसे में सरकार को हिंदू नेताओं को सुरक्षा देनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर सारी पार्टियां अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं. नागरिकता संशोधन कानून से किसी का नुकसान नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें- हरदोई: सिरफिरे युवक ने दो बच्चियों पर चाकू से किया हमला, गिरफ्तार