हरदोई: पीएमएजीवाई का उद्देश्य गांवों का विकास करना है. अभी तक ग्राम्य विकास विभाग इस योजना को देख रहा था पर अब इस विभाग की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग को सौंप दी गई है. जिले के अन्य 10 गांवों को संवारने के लिए शासन स्तर से करीब 20 लाख रुपये आवंटित किये जा चुके हैं. पूर्व में घोषित हुए आदर्श ग्रामों की देख रेख का जिम्मा भी समाज कल्याण विभाग का है.
यह हुआ बदलाव-
- पहले प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना का कार्य ग्राम्य विकास विभाग के पास था.
- बाद में इस कार्य का जिम्मा समाज कल्याण विभाग को सौंप दिया गया.
- 10 गांवों को संवारने के लिए शासन स्तर से करीब 20 लाख रुपये की राशि आवंटित की जा चुकी है.
- गांवों में विकास की धारा बहाने के साथ अन्य समस्याओं को दूर करने का दावा भी पेश किया गया.
- जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने इस मामले की विधिवत जानकारी से अवगत कराया.