हरदोई: जिला अस्पताल में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब जहरीले सांप कोबरा के काटने के बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचे एक सपेरे ने सांप को इमरजेंसी वार्ड के बाहर खुला छोड़ दिया. हालांकि सपेरे ने सांप के साथ लड़ाई की और कुछ देर बाद उसे बोरी में बंद कर लिया. गनीमत यह रही कि सांप भागा नहीं और उसने किसी को डसा नहीं, नहीं तो अस्पताल परिसर में बड़ा हादसा भी हो सकता था.
यह है पूरा मामला-
- जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक सपेरे ने जमकर हंगामा किया.
- यह सपेरा कोतवाली बिलग्राम इलाके के कबीरन पुरवा गांव का रहने वाला सुशील कुमार है.
- सुशील सांप पकड़ने का काम करता है.
- सुशील अपने पड़ोसी गांव अतरछा बुजुर्ग में एक घर में घुसे हुए सांप को पकड़ने गया था.
- वहां उसने सांप को पकड़कर बोरी में बंद कर लिया.
- सांप को लेकर सुशील दूसरे गांव जरौली नेवादा चला गया, जहां सांप ने उसे कई बार डसा.
- सांप काटने के बाद सपेरे को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- एक बार फिर इमरजेंसी वार्ड के गेट पर सपेरे ने सांप को खोल दिया.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सांप को जंगल में छोड़ने के लिए ले गई है, फिलहाल सुशील जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है.