ETV Bharat / state

हरदोई में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या - हरदोई पुलिस

उत्तर प्रदेश में मासूम बालिकाओं और महिलाओं पर होने वाले यौन अत्याचारों के मामलों पर पुलिस के काफी सख्ती दिखाने के बावजूद भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरदोई में छह साल की बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने दुष्कर्म कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दुष्कर्म के बाद हत्या
दुष्कर्म के बाद हत्या
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 1:18 PM IST

हरदोई: जिले में बुधवार शाम से लापता 6 वर्षीय बालिका का शव गन्ने के खेत में बरामद किया गया है. बालिका के साथ उसके रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने दुष्कर्म करने के बाद गला घोटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं शव बरादम करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बालिका को लेकर गए उसके रिश्तेदार लगने वाले युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बच्ची के रिश्तेदार ने की हत्या.

बता दें कि पिहानी कोतवाली इलाके के एक गांव में एक बच्ची बुधवार की शाम से ही गायब थी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो घर में आए एक रिश्तेदार, जो मासूम बालिका का भाई लगता था उसके द्वारा बालिका को ले जाने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से बालिका का शव बरामद किया. बालिका के साथ दुष्कर्म और उसके बाद गला घोटकर हत्या करने की आशंका जताई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि कोतवाली पिहानी क्षेत्र के एक गांव में एक बालिका जिसकी उम्र लगभग 6 साल है, कल शाम से बालिका अपने घर से लापता थी. इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच शुरू की. एक युवक जो अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था और बालिका का रिश्ते में भाई लगता था. उसी ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी है. इस मामले में मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

हरदोई: जिले में बुधवार शाम से लापता 6 वर्षीय बालिका का शव गन्ने के खेत में बरामद किया गया है. बालिका के साथ उसके रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने दुष्कर्म करने के बाद गला घोटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं शव बरादम करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बालिका को लेकर गए उसके रिश्तेदार लगने वाले युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बच्ची के रिश्तेदार ने की हत्या.

बता दें कि पिहानी कोतवाली इलाके के एक गांव में एक बच्ची बुधवार की शाम से ही गायब थी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो घर में आए एक रिश्तेदार, जो मासूम बालिका का भाई लगता था उसके द्वारा बालिका को ले जाने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से बालिका का शव बरामद किया. बालिका के साथ दुष्कर्म और उसके बाद गला घोटकर हत्या करने की आशंका जताई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि कोतवाली पिहानी क्षेत्र के एक गांव में एक बालिका जिसकी उम्र लगभग 6 साल है, कल शाम से बालिका अपने घर से लापता थी. इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच शुरू की. एक युवक जो अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था और बालिका का रिश्ते में भाई लगता था. उसी ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी है. इस मामले में मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.