हरदोई: दहेज और वैवाहिक समारोह में होने वाले अनाप-शनाप खर्च को लेकर समाज में जन जागरण करने के उद्देश्य से वैश्य समाज के लोग बढ़चढ़ आगे आए हैं. सन्मानी समाज के लोगों ने दहेज से लड़ने का बीड़ा उठा कर 17 जोड़ों का दहेज रहित सामूहिक विवाह संपन्न कराया.
दहेज जैसी कुरीति और शादी विवाह में लंबे-चौड़े खर्च पर लगाम लगाने के लिए सन्मानी वैश्य समाज की ओर से लगातार तीसरे वर्ष अपने समाज के 17 जोड़ों का सामूहिक विवाह एक ही पंडाल के नीचे कराया गया. वैश्य समाज ने यह सारे 17 विवाह दहेज रहित कराए. वहीं राम जानकी मंदिर परिसर में वैश्य समाज की ओर से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बरात का स्वागत किया और मंदिर परिसर में ही सभी 17 जोड़ों का वैदिक रीति के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया. जयमाल के बाद वैश्य समाज के वरिष्ठ लोगों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया. साथ ही विवाह समारोह में वैश्य समाज की ओर से नवविवाहित जोड़ों को अपनी तरफ से विवाह से जुड़े हुए उपहार भी दिए गए.
इसे भी पढ़ें: मामूली विवाद में दबंगों ने पड़ोसियों पर की फायरिंग, 6 लोग घायल
इस बारे में सन्मानी वैश्य सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सन्मानी समाज के 17 जोड़ों का दहेज रहित विवाह संपन्न कराया गया है. यह तीसरा सामूहिक विवाह कार्यक्रम है.