हरदोईः जिले में कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. दरअसल मंडी परिसर को किसानों के लिए खोल दिया गया है. किसान अपना गेहूं बेचने के लिए मंडी में आ रहे हैं. आगामी 15 अप्रैल से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद भी होगी. लिहाजा ऐसे में जिला प्रशासन मंडी परिषद को सैनिटाइज करा रहा है.
व्यापारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें. वहीं किसानों को गमछा लपेटकर अथवा मास्क लगाकर आने को कहा गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले में भी गल्ला मंडी एवं सब्जी मंडी चालू रखने का फैसला लिया गया है. जिससे लोगों को जरूरत का सामान मिल सके और किसान अपनी उपज मंडी में आकर व्यापारियों या फिर सरकारी का केंद्र पर बेच सकें.
फायर इंजन से किया गया सैनिटाइज
शाहाबाद में गल्ला व सब्जी मंडी को फायर इंजन से सैनिटाइज किया गया है, जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा ना हो. प्रशासन ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करें. व
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के लिए मंडी का संचालन शुरू कर दिया गया है. मंडी में किसान अपना गेहूं बेचने के लिए जा रहे हैं. मंडी सचिव को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही शिफ्ट वार व्यापारियों से खरीद कराई जाएगी. कोरोना वायरस को देखते हुए पूरी मंडी परिषद को सैनिटाइज कराया गया है.