हरदोईः जिले में बिलग्राम कस्बे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 32 लोगों के सैंपल लिए गए है. सभी सैंपल को जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजा गया है.
मुंबई से लौटे श्रमिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. कोतवाली बिलग्राम के दिवारी और थाना मल्लावां के मटियामऊ गांव में लौटे दो श्रमिक कोरोना संक्रमित पाए गए थे. दोनों मरीजों को उपचार के लिए लखनऊ भिजवाया था. साथ ही दोनों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पूछताछ की, जिसके बाद दोनों के संपर्क में आए करीब 32 लोगों को प्रशासन ने कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए जिला अस्पताल में क्वारंटाइन कराया है.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि बिलग्राम में दो श्रमिक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी की गई. उनके संपर्क में आने वाले 32 लोगों का सैंपल लिया गया है. सभी का सैम्पल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है. इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.