हरदोईः जिले में तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर का ड्यूटी पर शराब पीने वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट कर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. सपा के मीडिया सेल यूपी पुलिस को सीएम योगी की लाडली बेलगाम पुलिस कहा है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को शराब खोर नशेड़ी पुलिसवाला बताया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच क्षेत्राधिकारी से कराई जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पूर्व में भी हरदोई जिले में यूपी पुलिस के जिम्मेदार अफसरों ने इस प्रकार के वीडियो वायरल हुए है. जिसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शराब के जाम छलकाते नजर आ रहे थे. ताजा वायरल वीडियो में हरदोई के कोतवाली शहर से 50 कदम की दूरी पर नुमाइश चौराहे है. जहां पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान का एक खोखे में बैठकर शराब पी रहे हैं.
-
जाम छलकाते ,टोपी साइड में रखकर लोगों को गरियाते इन महाशय को देखिए
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये योगी जी की लाडली बेलगाम पुलिस के शराबखोर नशेड़ी पुलिस वाले हैं
इन्हीं के कंधों पर जनता की रक्षा की जिम्मेदारी टिकी है
लेकिन इनकी उतरी टोपी देखकर जान लीजिए यूपी की वर्तमान कानून व्यवस्था के असली हालात👇 pic.twitter.com/m5knW6AAfU
">जाम छलकाते ,टोपी साइड में रखकर लोगों को गरियाते इन महाशय को देखिए
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 3, 2023
ये योगी जी की लाडली बेलगाम पुलिस के शराबखोर नशेड़ी पुलिस वाले हैं
इन्हीं के कंधों पर जनता की रक्षा की जिम्मेदारी टिकी है
लेकिन इनकी उतरी टोपी देखकर जान लीजिए यूपी की वर्तमान कानून व्यवस्था के असली हालात👇 pic.twitter.com/m5knW6AAfUजाम छलकाते ,टोपी साइड में रखकर लोगों को गरियाते इन महाशय को देखिए
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 3, 2023
ये योगी जी की लाडली बेलगाम पुलिस के शराबखोर नशेड़ी पुलिस वाले हैं
इन्हीं के कंधों पर जनता की रक्षा की जिम्मेदारी टिकी है
लेकिन इनकी उतरी टोपी देखकर जान लीजिए यूपी की वर्तमान कानून व्यवस्था के असली हालात👇 pic.twitter.com/m5knW6AAfU
वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि....
जाम छलकाते ,टोपी साइड में रखकर लोगों को गरियाते इन महाशय को देखिए, ये योगी जी की लाडली बेलगाम पुलिस के शराबखोर नशेड़ी पुलिस वाले हैं. इन्हीं के कंधों पर जनता की रक्षा की जिम्मेदारी टिकी है. लेकिन इनकी उतरी टोपी देखकर जान लीजिए यूपी की वर्तमान कानून व्यवस्था के असली हालात.
ये भी पढ़ेंः dowry harassment in Firozabad: जब पेट्रोल की केन लेकर पिता के साथ टंकी पर चढ़ी विवाहिता, देने लगी आत्महत्या की धमकी