ETV Bharat / state

हरदोई के एक गांव में फैली कोरोना वायरस की अफवाह

हरदोई के जिलाधिकारी को एक अज्ञात युवक ने खत लिखकर जिले में कोरोना वायरस के मरीज होने की जानकारी दी. कोरोना वायरस के मरीज मिलने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया.

etvbharat
जांच करने पहुंची टीम.
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 5:41 PM IST

हरदोई: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भरिगवां गांव में कोरोना वायरस के मरीज मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे जहां जांच के बाद यह खबर अफवाह बताई गई.

डीएम को मिले खत के बाद जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम.

दरअसल, हरदोई के डीएम को लखनऊ से पत्र भेजकर गांव में अरविंद नाम के युवक के दिल्ली से लौटने और उसके कोरोना वायरस ग्रसित होने की जानकारी दी गई थी. पत्र मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची. यहां उन्होंने गांव में अरविंद नाम के दो व्यक्तियों के बारे में पड़ताल की उनमें से एक व्यक्ति दिल्ली से लौटा था लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ था. जबकि दूसरा कहीं बाहर गया ही नहीं. जांच में पाया कि यह खबर एक अफवाह थी.

डीएम को एक पत्र भेजा गया था. जिसमें अरविंद नाम के व्यक्ति को कोरोना वायरस की पुष्टि बताई गई थी. खबर मिलते ही गांव का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अरविंद नाम के दो शख्स मिले. इनमें से एक दिल्ली से लौटा है जबकि दूसरा कहीं बाहर ही नहीं गया. दोनों स्वस्थ हैं यह लगता है कि किसी ने अफवाह फैलाई है.

- डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, गायों को खिलाया गुड़-चना

हरदोई: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भरिगवां गांव में कोरोना वायरस के मरीज मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे जहां जांच के बाद यह खबर अफवाह बताई गई.

डीएम को मिले खत के बाद जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम.

दरअसल, हरदोई के डीएम को लखनऊ से पत्र भेजकर गांव में अरविंद नाम के युवक के दिल्ली से लौटने और उसके कोरोना वायरस ग्रसित होने की जानकारी दी गई थी. पत्र मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची. यहां उन्होंने गांव में अरविंद नाम के दो व्यक्तियों के बारे में पड़ताल की उनमें से एक व्यक्ति दिल्ली से लौटा था लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ था. जबकि दूसरा कहीं बाहर गया ही नहीं. जांच में पाया कि यह खबर एक अफवाह थी.

डीएम को एक पत्र भेजा गया था. जिसमें अरविंद नाम के व्यक्ति को कोरोना वायरस की पुष्टि बताई गई थी. खबर मिलते ही गांव का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अरविंद नाम के दो शख्स मिले. इनमें से एक दिल्ली से लौटा है जबकि दूसरा कहीं बाहर ही नहीं गया. दोनों स्वस्थ हैं यह लगता है कि किसी ने अफवाह फैलाई है.

- डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, गायों को खिलाया गुड़-चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.