हरदोई: जनपद में बुधवार को पुलिस ने एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह शातिर अपराधी हत्या और बलात्कार के मामले में अदालत से सजा पाने के बाद और हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा होने के बाद फरार चल रहा था. पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम रखा था. 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार
- जिले के कोतवाली बेनीगंज पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
- कल्लू उर्फ ओमप्रकाश नाम का यह शातिर बदमाश मरेउरा गांव का रहने वाला है.
- यह आरोपी काफी वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी.
- पुलिस ने बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश को हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार किया है.
हत्या और दुष्कर्म के मामले में हुई थी कारावास
- 1995 में गोली मारकर हत्या करने के बाद तीन लोगों को जलाने के आरोप में इसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी.
- आरोपी पर दुष्कर्म के एक मामले में अदालत ने इसे 10 वर्ष की सजा सुनाई थी.
- उच्च न्यायालय से जमानत पर छूटने के बाद यह फरार हो गया था.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: विवेक हत्याकांड का खुलासा, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार