हरदोई : जिले में सरकारी गल्ले की दुकानों पर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया है. लॉकडाउन के दौरान नानकगंज झाले पर स्थित सरकारी गल्ले की दुकान पर ग्रामीणों को राशन दिया जा रहा है. राशन वितरण के दौरान लोगों के हाथ भी सैनेटाइजर से साफ कराये जा रहे हैं. ताकि इस कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. साथ उन्हें घर पर भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने का पाठ पढ़ाया जा रहा है.
वितरण के दौरान कुछ एक महिलाओं ने राशन न मिलने की शिकायतें भी की हैं. एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे जरूरतमंद जो कोटे पर राशन लेने नहीं आ सकते हैं, उन्हें कोटेदार और यहां मौजूद अन्य जिम्मेदार घर पर जाकर राशन उपलब्ध कराएंगे.