हरदोई: युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती की मुलाकात एक युवक से हुई. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का दो साल तक शारीरिक शोषण किया और फिर जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया और अपने परिजनों को युवक के घर भेजा तो उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें:-सहारनपुर: युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने 2 युवकों को भेजा जेल
दुष्कर्म का एक मुकदमा कोतवाली शाहाबाद में दर्ज किया गया है. इस मामले में युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है साथ ही विवेचना प्रचलित है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी तय हुई थी. इस पूरे मामले में विवेचना की जा रही है और विवेचना में जो तथ्य पाए जाएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक