हरदोई: जनपद के रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को इस्तेमाल में लाए जाने के लिए संयुक्त गोष्ठी की. सभी ने रेलवे परिसर में खड़े होकर शपथ ली. रेलवे कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि आज से चाइना के उत्पादों को इस्तेमाल में नहीं लाएंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में सिर्फ और सिर्फ देश में निर्मित वस्तुओं का ही इस्तेमाल करेंगे. इससे अपने देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में वे अपना योगदान दे सकेंगे.
कर्मचारियों ने ली शपथ
मुरादाबाद मंडल के हरदोई रेलवे के वाणिज्य और अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और टीटी आदि ने चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करने की शपथ ली. इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों को भी जागरूक करने का निर्णय लिया. कॉमर्शियल इंस्पेक्टर (सीएमआई) हरदोई रेलवे की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन रेलवे स्टेशन पर किया गया. इस गोष्ठी में चाइना द्वारा भारत के साथ की गई बर्बरता और बगावत की आलोचना की गई. इसके साथ ही चर्चा की गई कि किस प्रकार चाइना को जवाब देना है. इस निर्णय स्वरूप सभी जिम्मेदारों ने फैसला किया कि वे अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को इस्तेमाल में लाएंगे और चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करेंगे. वे कम से कम विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करेंगे, जिससे चाइना को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. इसके साथ ही अब रेलवे कर्मचारी आम लोगों में जागरूकता का प्रसार करेंगे. वहां उपस्थित सभी अफसरों, कर्मचारियों और टीटीई आदि ने प्लेटफार्म नंबर एक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शपथ ली.