हरदोई: जिले के 477 नवनियुक्त शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. आयोजन में जिले के जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे. पूरे प्रदेश में इस आयोजन के साथ जिले में भी 477 लोगों के चेहरों पर नौकरी मिलने की खुशी साफ जाहिर हो रही थी. इस आयोजन के दौरान शिक्षकों को एक नया आयाम हासिल कर वहां पढ़ रहे बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल मुहैया कराने के लिए प्रेरित किया गया.
![हरदोई में 477 नवनियुक्तों को मिले जॉइनिंग लेटर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-02-niyukti-patra-distribution-pkg-7203808_16102020175050_1610f_02557_943.jpg)
477 नवनियुक्तों को मिले जॉइनिंग लेटर
हरदोई जिले के जीआईसी कॉलेज के परिसर में आयोजित हुए नियुक्ति वितरण समारोह के आयोजन में शुक्रवार को बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा सहित जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस बीच सभी नए शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने लाइव टेलीकास्ट के जरिए संबोधित कर एक अच्छा और सच्चा शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद सभी को नियुक्ति पत्र वितरित करना शुरू किया गया.
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मीडिया से मुखातिब होकर बालामऊ विधानसभा के विधायक ने आयोजन की विधिवत जानकारी से अवगत कराया. साथ ही सरकार की ओर से पूरे प्रदेश के 31 हजार से अधिक लोगों को नौकरी दिए जाने पर उन्होंने भाजपा सरकार की सराहना भी की.
डीएम ने शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने पर दी बधाई
जिले के 477 नवनियुक्त शिक्षकों में से शुक्रवार को करीब 130 ऐसे लोग थे जो अभी तक बतौर शिक्षामित्र काम कर रहे थे. इस अवसर पर उन्हें भी नियुक्ति पत्र देकर सम्मान के साथ शिक्षक की उपाधि दी गई. डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. इसके साथ ही शिक्षकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर एक बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने के लिये प्रोत्साहित किया गया.