ETV Bharat / state

हरदोई: जिला ग्रामोद्योग विभाग में सैकड़ों को रोजगार देने की तैयारी - विकास भवन हरदोई

पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत यूपी के हरदोई में इस वर्ष भी लोगों को रोजगार देने की तैयारी कर ली गई है. इस वित्तीय वर्ष खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की 33 इकाइयों के तहत 264 बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीएम ने इसके लिए लोगों से आवेदन मांगा है.

etv bharat
विकास भवन हरदोई
author img

By

Published : May 15, 2020, 7:43 PM IST

हरदोई: केंद्र सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 में जिले के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की 33 इकाइयों के तहत 264 बेरोजगारों को रोजगार देने के निर्देश दिए हैं. जबकि पिछले वर्ष 300 लोगों को 35 इकाइयों में 104 लाख मार्जिन मनी के साथ रोजगार दिया गया था.

आवेदकों से आवेदन की अपील
इस बार पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष 33 इकाइयों के तहत 264 रोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके लिए डीएम ने लोगों से आवेदन मांगा है. वहीं, इस वित्तीय वर्ष 99 लाख की मार्जिन मनी का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पिछले वर्ष करीब 3 सौ लोगों को 35 इकाइयों के तहत रोजगार दिया गया था. इसके लिए करीब 1 करोड़ 4 लाख 97 हजार की मार्जिन मनी का लक्ष्य निर्धारित था.

लॉकडाउन के कारण कम हुए रोजगार के अवसर
इस वित्तीय वर्ष में रोजगार के आंकड़ें घटने को लॉकडाउन का असर बताया जा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लेने के बाद उनकी फाइलों को बैंक भेजा जाएगा. जिसके बाद अधिकतम 25 लाख तक का ऋण प्राप्त कर लोग स्व रोजगार शुरू कर पायेंगे.

रोजगार की संख्या में होगा इजाफा
डीएम पुलकित खरे का कहना है कि पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत इस वर्ष भी जनपदिवासियों को रोजगार देने की तैयारी कर ली गई है. रोजगार की कमी नहीं है. पहले चरण में भले ही पिछले वर्ष की अपेक्षा कम मार्जिन मनी हों, लेकिन पहला चरण पूरा होने के बाद रोजगार देने की संख्या में इजाफा किया जाएगा.

प्रतिभा के आधार पर चयन
इसलिए लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर अधिक से अधिक आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद उनकी प्रतिभा के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाएगा.

हरदोई: केंद्र सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 में जिले के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की 33 इकाइयों के तहत 264 बेरोजगारों को रोजगार देने के निर्देश दिए हैं. जबकि पिछले वर्ष 300 लोगों को 35 इकाइयों में 104 लाख मार्जिन मनी के साथ रोजगार दिया गया था.

आवेदकों से आवेदन की अपील
इस बार पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष 33 इकाइयों के तहत 264 रोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके लिए डीएम ने लोगों से आवेदन मांगा है. वहीं, इस वित्तीय वर्ष 99 लाख की मार्जिन मनी का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पिछले वर्ष करीब 3 सौ लोगों को 35 इकाइयों के तहत रोजगार दिया गया था. इसके लिए करीब 1 करोड़ 4 लाख 97 हजार की मार्जिन मनी का लक्ष्य निर्धारित था.

लॉकडाउन के कारण कम हुए रोजगार के अवसर
इस वित्तीय वर्ष में रोजगार के आंकड़ें घटने को लॉकडाउन का असर बताया जा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लेने के बाद उनकी फाइलों को बैंक भेजा जाएगा. जिसके बाद अधिकतम 25 लाख तक का ऋण प्राप्त कर लोग स्व रोजगार शुरू कर पायेंगे.

रोजगार की संख्या में होगा इजाफा
डीएम पुलकित खरे का कहना है कि पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत इस वर्ष भी जनपदिवासियों को रोजगार देने की तैयारी कर ली गई है. रोजगार की कमी नहीं है. पहले चरण में भले ही पिछले वर्ष की अपेक्षा कम मार्जिन मनी हों, लेकिन पहला चरण पूरा होने के बाद रोजगार देने की संख्या में इजाफा किया जाएगा.

प्रतिभा के आधार पर चयन
इसलिए लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर अधिक से अधिक आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद उनकी प्रतिभा के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.