हरदोई: जिले में प्रदूषण फैलने का मुख्य कारण कारखानें और फैक्ट्रियों से निकलने वाला दूषित पानी है. यह पानी नदियों में प्रवाहित होता है, जिसके इस्तेमाल से लोगों और जानवरों में काफी बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन प्रशासन इन पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रदूषित पानी की जानकारी कई बार प्रशासन को दी, लेकिन प्रशासन किसी भी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिससे लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदूषित पानी ने बढ़ाई लोगों की समस्याएं
- कारखानों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला दूषित पानी नदियों में प्रवाहित हो रहा है.
- दूषित पानी लोगों और जानवरों के लिए प्राण घातक साबित हो रहा है.
- ग्रामीणों ने दूषित पानी के निष्कासन को रोकने की मांग की है.
- प्रशासन प्रदूषण को कम करने में नाकाम साबित हो रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि जिले में टड़ियावां ब्लॉक में अवैध रुप से गत्ता कंपनी चलाई जा रही है. कंपनी से निकलने वाला डिस्चार्ज खेतों को बंजर बना रहे है, जिसकी शिकायत प्रशासन को कई बार दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें -ठेके पर चल रहा था ये प्राथमिक स्कूल, प्रधानाचार्य निलंबित
सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई ने बताया कि फैक्ट्री के मानकों की जांच कराई जाएगी. सई नदी और खेतों में प्रवाहित होने वाले कारखाने के डिस्चार्ज को आंका जाएगा, जिसके बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.