हरदोईः जिले में अवैध शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने नया तरीका इजाद कर रहा है. दरअसल त्योहारों के अवसर पर शराब की बिक्री बढ़ जाती है. ऐसे में अवैध शराब के कारोबारी भी सक्रिय हो जाते हैं और मिलावटी शराब या फिर नकली शराब बेचने लगते हैं. पिछले कई सालों में देखने को मिला है, कि सरकारी शराब के ठेकों से भी नकली शराब पकड़ी गई है. ऐसे में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस महकमा और आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है.
त्यौहार के मौकों पर शराब की बिक्री बढ़ जाती है. जिसके चलते अवैध शराब के कारोबारी भी नकली और मिलावटी शराब बेचने लगते हैं. पुलिस टीम लगातार ग्रामीण इलाकों और सरकारी शराब की दुकानों पर अभियान चलाएगी. जिसके बाद किसी भी स्थान पर वह छापेमारी कर शराब की बोतल का बारकोड स्कैन करेंगे. जिसके जरिए उन्हें पता चल सकेगा कि यह शराब सरकारी गोदाम की है या फिर नकली शराब है. ऐसे में इस ऐप के जरिए नकली शराब की पहचान भी हो जाएगी और नकली और मिलावटी शराब बेचने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आबकारी विभाग का एक ऐप सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल में डाउनलोड कराया जाएगा. जिसके बाद वहां किसी भी शराब की दुकान या कहीं और छापेमारी कर शराब की बोतल का बारकोड स्कैन कर जान सकेंगे कि वह शराब असली है या नकली.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक