हरदोई : पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप से 50 गत्ता विस्फोटक बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि विस्फोटक को शाहजहांपुर से लखनऊ ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लोकसभा चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने हरदोई से लखनऊ रोड पर पचकोहरा गांव के पास माल वाहक पिकअप से करीब 7 लाख रुपये की विस्फोटक सामाग्री बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम शहजाद, निवासी शाहजहांपुर जिला और दीपू जो कि हरदोई जिले के मरई गांव का निवासी है. फिलहाल पुलिस अवैध विस्फोटक सामाग्री को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.