ETV Bharat / state

मसीहा बनकर पहुंची पुलिस, फांसी पर झूले रहे व्यक्ति की बचाई जान - police saved life of an employee

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक व्यक्ति ने पत्नि से झगड़े के बाद फांसी लगाने को प्रयास किया. पत्नि ने इसकी खबर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंखे से लटक रहे व्यक्ति को नीचे उतारा और अपने हाथों से उसके सीने पर पंप करके उसकी जान बचा ली.

आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 9:33 AM IST

हरदोई: जिले में पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जहां पुलिस एक परिवार के लिए मसीहा बनकर पहुंची और सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचा दी. पत्नी से झगड़े के बाद पति ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली. फांसी लगाते ही पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके व्यक्ति को उतार लिया. पुलिसकर्मियों ने ट्रेनिंग के दौरान सीखे तौर तरीकों से उसके हार्ट पर हाथों से पंप करके उसकी सांस वापस लौटा दी.

मामले की जानकारी देते सिपाही सत्येंद्र.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: दामाद ने ससुरालियों पर पर चढ़ाई गाड़ी, ससुर की हुई मौत

मसीहा बनकर आए पुलिसकर्मी-

  • मामला जिले के धन्नूपुरवा गांव का है.
  • यहां गांव निवासी कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवकुमार ने फांसी लगाने का प्रयास किया.
  • बताया जा रहा है कि पत्नि से झगड़े के बाद शिवकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
  • पत्नि ने यह सूचना राधानगर पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी सत्येंद्र यादव को दी.
  • यह सुनते ही सत्येंद्र अपने आरक्षी साथी कुलदीप को साथ लेकर उस महिला के बताए हुए गांव पहुंच गया.
  • सत्येंद्र और कुलदीप ने शिवकुमार को फांसी के फंदे से उतारकर अपने हाथों से उसके सीने पर पंप किया, जिससे उसकी सांसे लौट आई.
  • शिवकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालात गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
  • पुलिसकर्मियों के मसीहा बनने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को पुरस्कृत किया.

हरदोई: जिले में पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जहां पुलिस एक परिवार के लिए मसीहा बनकर पहुंची और सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचा दी. पत्नी से झगड़े के बाद पति ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली. फांसी लगाते ही पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके व्यक्ति को उतार लिया. पुलिसकर्मियों ने ट्रेनिंग के दौरान सीखे तौर तरीकों से उसके हार्ट पर हाथों से पंप करके उसकी सांस वापस लौटा दी.

मामले की जानकारी देते सिपाही सत्येंद्र.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: दामाद ने ससुरालियों पर पर चढ़ाई गाड़ी, ससुर की हुई मौत

मसीहा बनकर आए पुलिसकर्मी-

  • मामला जिले के धन्नूपुरवा गांव का है.
  • यहां गांव निवासी कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवकुमार ने फांसी लगाने का प्रयास किया.
  • बताया जा रहा है कि पत्नि से झगड़े के बाद शिवकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
  • पत्नि ने यह सूचना राधानगर पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी सत्येंद्र यादव को दी.
  • यह सुनते ही सत्येंद्र अपने आरक्षी साथी कुलदीप को साथ लेकर उस महिला के बताए हुए गांव पहुंच गया.
  • सत्येंद्र और कुलदीप ने शिवकुमार को फांसी के फंदे से उतारकर अपने हाथों से उसके सीने पर पंप किया, जिससे उसकी सांसे लौट आई.
  • शिवकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालात गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
  • पुलिसकर्मियों के मसीहा बनने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को पुरस्कृत किया.
Intro:feed wrap से भेजी गई है
file name--up_har_01_help_byte_vis_UP10014

स्लग--मसीहा बनकर आए पुलिस वाले फांसी पर लटके व्यक्ति को उतारकर ट्रेनिंग के दौरान सिखाए तरीके से हाथों से पम्प करके बचा दी युवक की जान पूरे घटनाक्रम का वीडियो हुआ वायरल

एंकर--उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है जहां पुलिस एक परिवार के लिए मसीहा बनकर पहुंची और सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचा दी दरअसल पत्नी से झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली फांसी लगाते ही उसकी उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलते ही पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके व्यक्ति को उतारा तो वहां दोनों पुलिसकर्मियों ने ट्रेनिंग के दौरान सीखे तौर तरीकों से उसके हार्ट पर हाथों से पंप करके उसकी सांस वापस लौटा दी पुलिसकर्मियों का मसीहा बनने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को पुरस्कृत किया है।


Body:vo--सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जरा इन तस्वीरों को देखिए इनमें पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को फांसी के फंदे से उतारकर उसे अपने हाथों से पंप करते नजर आ रहे हैं दरअसल यह तस्वीरें हरदोई जिले की पुलिस की है जहां पुलिस एक परिवार के लिए मसीहा बनकर पहुंची 20 अगस्त की शाम थाना कोतवाली शहर की राधा नगर चौकी पर तैनात आरक्षी सत्येंद्र यादव के पास अचानक एक फोन आया जिसे रिसीव करने पर एक महिला ने बताया कि उसके पति शिव कुमार ने कमरे में बंद कर फांसी लगा ली है यह सुनते ही वह अपने साथी आरक्षी कुलदीप को अपने साथ लेकर उस महिला के बताए हुए गांव में बिना देरी किए पहुंचे तो देखा कि वास्तव में उनके पति पंखे में लटके हुए हैं जिसके बाद दोनों ने बिना देरी किए दरवाजे को तोड़कर फांसी के फंदे पर झूल रहे व्यक्ति को नीचे उतारा तो वह बिल्कुल मरणासन्न था इस बीच कोई दूसरी मदद मिलने तक पुलिसकर्मी ने ट्रेनिंग के दौरान सिखलाये गए तरीके का इस्तेमाल कर उसको हाथों से पंप किया जिसके बाद उसकी सांस लौट आई उसके बाद उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उसे उपचार के लखनऊ रेफर किया गया जहां उसकी हालत अब ठीक है।
बाइट-- आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोई
बाइट-- सत्येंद्र सिपाही



Conclusion:voc--शिवकुमार धन्नूपुरवा गांव का रहने वाला और कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है पति पत्नी के बीच आपसी विवाद में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था पुलिस कर्मियों के द्वारा जान बचाने की घटना सामने आने के बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.