हरदोई: जिले में पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जहां पुलिस एक परिवार के लिए मसीहा बनकर पहुंची और सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचा दी. पत्नी से झगड़े के बाद पति ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली. फांसी लगाते ही पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके व्यक्ति को उतार लिया. पुलिसकर्मियों ने ट्रेनिंग के दौरान सीखे तौर तरीकों से उसके हार्ट पर हाथों से पंप करके उसकी सांस वापस लौटा दी.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: दामाद ने ससुरालियों पर पर चढ़ाई गाड़ी, ससुर की हुई मौत
मसीहा बनकर आए पुलिसकर्मी-
- मामला जिले के धन्नूपुरवा गांव का है.
- यहां गांव निवासी कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवकुमार ने फांसी लगाने का प्रयास किया.
- बताया जा रहा है कि पत्नि से झगड़े के बाद शिवकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
- पत्नि ने यह सूचना राधानगर पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी सत्येंद्र यादव को दी.
- यह सुनते ही सत्येंद्र अपने आरक्षी साथी कुलदीप को साथ लेकर उस महिला के बताए हुए गांव पहुंच गया.
- सत्येंद्र और कुलदीप ने शिवकुमार को फांसी के फंदे से उतारकर अपने हाथों से उसके सीने पर पंप किया, जिससे उसकी सांसे लौट आई.
- शिवकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालात गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
- पुलिसकर्मियों के मसीहा बनने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को पुरस्कृत किया.