ETV Bharat / state

हरदोई: भारी मात्रा में नकली पाचक चूर्ण और गुलाब जल बरामद - police recovered fake digestive powder

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने एरिया सेल्स मैनेजर के साथ मिलकर छापेमारी की. इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली पाचक चूर्ण और गुलाब जल बरामद किया गया है.

etv bharat
नकली पाचक चूर्ण और गुलाब जल बरामद.
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:08 PM IST

हरदोई: जिले में नकली दवाएं व अन्य सामग्रियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को भारी मात्रा में डाबर कंपनी का नकली लवण भास्कर चूर्ण व गुलाब जल बरामद किया गया. दिल्ली से आई डाबर कंपनी की टीम ने बिलग्राम इलाके से भारी मात्रा में डाबर गुलाब जल, चूर्ण व नकली रैपर और स्टीकर बरामद किए.

नकली पाचक चूर्ण और गुलाब जल बरामद.

बिलग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई छापेमारी में भारी मात्रा में डाबर कंपनी का चूर्ण व गुलाब जल बरामद किया गया. डाबर कंपनी के जांचकर्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नगर के गंगा धाम में छापेमारी की गई. पुलिस ने डाबर कंपनी का डुप्लीकेट गुलाब जल व लवण भास्कर चूर्ण भारी मात्रा में बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- कल चित्रकूट आएंगे मोदी, मंत्री नंदी ने लोगों को पीले चावल देकर किया आमंत्रित

डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी नई दिल्ली के जांचकर्ता कुमार देव शंकर ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि डाबर गुलाबारी की बिक्री लगातार बिलग्राम व आसपास के क्षेत्रों में कम होती जा रही है. जिसकी जांच के लिए वे बिलग्राम आए. जांच के बाद पता चला कि बिलग्राम में कहीं नकली माल बनाया जा रहा है. गुरुवार को बिलग्राम पहुंचकर कई दुकानों पर नकली माल को देखा, जिसके बाद पता चला कि गंगा धाम में इसका कारोबार चलता है.

कुमार देव शंकर गंगा धाम के पास पहुंचे तो पता चला कि एक घर में कारोबार चलता है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक व संबंधित थानाध्यक्ष से की. शिकायत पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह अपनी टीम के साथ गंगा धाम के पास पहुंचे और छापेमारी की. यहां एक मकान में 100 एमएल का डाबर गुलाबरी व गुलाब जल करीब दो बोरी व लवण भास्कर चूर्ण की 100 ग्राम की डिब्बी, खाली बोतल करीब चार बोरी बरामद हुआ. वहीं डुप्लीकेट स्टीकर भी भारी संख्या में बरामद हुए. इस मौके पर अजय कुशवाहा नाम के कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस छापेमारी में करीब 50 से 60 हजार रुपये का माल बरामद हुआ.

हरदोई: जिले में नकली दवाएं व अन्य सामग्रियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को भारी मात्रा में डाबर कंपनी का नकली लवण भास्कर चूर्ण व गुलाब जल बरामद किया गया. दिल्ली से आई डाबर कंपनी की टीम ने बिलग्राम इलाके से भारी मात्रा में डाबर गुलाब जल, चूर्ण व नकली रैपर और स्टीकर बरामद किए.

नकली पाचक चूर्ण और गुलाब जल बरामद.

बिलग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई छापेमारी में भारी मात्रा में डाबर कंपनी का चूर्ण व गुलाब जल बरामद किया गया. डाबर कंपनी के जांचकर्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नगर के गंगा धाम में छापेमारी की गई. पुलिस ने डाबर कंपनी का डुप्लीकेट गुलाब जल व लवण भास्कर चूर्ण भारी मात्रा में बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- कल चित्रकूट आएंगे मोदी, मंत्री नंदी ने लोगों को पीले चावल देकर किया आमंत्रित

डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी नई दिल्ली के जांचकर्ता कुमार देव शंकर ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि डाबर गुलाबारी की बिक्री लगातार बिलग्राम व आसपास के क्षेत्रों में कम होती जा रही है. जिसकी जांच के लिए वे बिलग्राम आए. जांच के बाद पता चला कि बिलग्राम में कहीं नकली माल बनाया जा रहा है. गुरुवार को बिलग्राम पहुंचकर कई दुकानों पर नकली माल को देखा, जिसके बाद पता चला कि गंगा धाम में इसका कारोबार चलता है.

कुमार देव शंकर गंगा धाम के पास पहुंचे तो पता चला कि एक घर में कारोबार चलता है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक व संबंधित थानाध्यक्ष से की. शिकायत पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह अपनी टीम के साथ गंगा धाम के पास पहुंचे और छापेमारी की. यहां एक मकान में 100 एमएल का डाबर गुलाबरी व गुलाब जल करीब दो बोरी व लवण भास्कर चूर्ण की 100 ग्राम की डिब्बी, खाली बोतल करीब चार बोरी बरामद हुआ. वहीं डुप्लीकेट स्टीकर भी भारी संख्या में बरामद हुए. इस मौके पर अजय कुशवाहा नाम के कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस छापेमारी में करीब 50 से 60 हजार रुपये का माल बरामद हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.