हरदोईः वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. बदमाश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश लाखन कंजड है. जो कोतवाली पिहानी इलाके का रहने वाला है. इसके खिलाफ थाना सांडी में लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं.
जाने पूरा मामला-
- हरदोई में वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश बाइक से भाग रहे थे.
- बदमाश और पुलिस के बीच हुई थी मुठभेड़.
- फायरिंग के दौरान बदमाश के कंधे पर लगी गोली.
- बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घायल बदमाश के पास से एक बाइक, पिस्टल व कुछ कारतूस बरामद किए गए.
''वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने बाइक से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई. जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है.''
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक