हरदोईः एसपी अनुराग वत्स के निर्देश पर अवैध हथियार बनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत मंगलवार को कछौना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को यहां से बड़ी संख्या में बने और अधबने शस्त्र, अवैध हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान आरोपी का एक साथी मौके से भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मौके से भाग निकला एक आरोपी
हरदोई की कछौना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा. पुलिस को वहां पर बड़ी संख्या में बने और अधबने असलहे मिले. मौके से शस्त्र बनाने के उपकरणों से साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है. कार्रवाई के दौरान शस्त्र बनाने वाला एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
ये आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने कछौना थाना क्षेत्र के बहदिन गांव से हरिनाम पुत्र जयलाल को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी बंदूक, दो तमंच. 315 बोर, एक तमंचा 312 बोर, दो अद्धी तमंचा .12 बोर, 12 कारतूस 12 बोर, 9 जिंदा कारतूस .315 बोर और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर लिए. कार्रवाई के दौरान आरोपी हरिनाम का एक साथी जवाहर पुत्र मंगलू सेखवापुर सिकंदरपुर थाना बेनीगंज मौके से भाग गया.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करने का अभियान जारी रहेगा. पुलिस इन अवैध असलहों को खरीदने वालों और वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियो की भी तलाश कर रही है.