हरदोई: जनपद में लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस बेवजह बाहर और बाजार में घूमने वाले लोगों के वाहनों को सीज कर रही है. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
जनपद में लखनऊ चुंगी पर पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है. पुलिस ने कई चार पहिया और दो पहिया वाहन सीज किए. इन लोगों से पुलिस ने 1 दिन में 85 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले लोगों के सैकड़ों वाहन सीज किए गए हैं और लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है. लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों से पुलिस लगातार लॉकडाउन का अनुपालन कराने की बात कह रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी लोगों को जागरूक कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन वाले लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. आवश्यक सेवाओं के लिए छूट के चलते आवश्यक सेवाओं के नाम पर तमाम लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इन लोगों से 1 दिन में 85 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन का अनुपालन कराया जाएगा.