हरदोई: जिले में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि जान-पहचान के एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दियाा. आरोपी युवक किशोरी की अश्लील फोटो खींचकर उसे वायरल करने की धमकी देकर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी का शारीरिक शोषण किया. मामले की जानकारी पीड़ित किशोरी ने अपने परिजनों को दी. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो युवकों की तलाश में जारी है.
किशोरी ने तीन युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
सामूहिक दुष्कर्म की वारदात का आरोप कोतवाली शाहाबाद कस्बे के ही रहने वाले तीन युवकों पर लगा है. पीड़िता के मुताबिक 20 जनवरी को वह कोचिंग जा रही थी. तभी रास्ते में उसके चाचा का जानने वाला युवक संजय उसे मिला और उसने कोचिंग छोड़ देने की बात कही. किशोरी को कोचिंग ले जाने के बहाने युवक उसको अपने घर ले गया. वहां पर आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद युवक ने किशोरी के अश्लील फोटो खींच ली.
संजय और उसके साथी चंदन और पवन ने भी किशोरी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अपने परिजनों को इस वारदात से अवगत कराया. पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली शाहाबाद में पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है.
इसे भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश में शिवराज बने विधायक दल के नेता, रिकॉर्ड चौथी बार सीएम बनेंगे
एक किशोरी ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथियों की तलाश की जा रही है. पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है.
रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी