हरदोई: जिले की टड़ियावां पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने अंतर्जनपदीय गरोह के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये ठग किसानों व आम लोगों को फर्टिलाइजर के नकली सैम्पल दिखा कर उन्हें डिस्ट्रीब्यूशन शिप देने का लालच देते थे. करीब 36 लोग इस शातिर ठग गैंग का शिकार होकर लाखों रुपयों से हाथ धो बैठे हैं.
हरदोई जिले में शातिर ठगों का शिकार आये दिन कोई न कोई होकर पैसे गंवा बैठता है. पुलिस को चाखमा देकर व लोगों की आंखों में धूल झोंक कर एक और शातिर ठग गैंग लंबे समय से वारदातों को अंजाम देने में लगा हुआ था. ये गैंग 4 शातिर ठगों का है, जिनका काम भोली भाली जनता को फर्टिलाइजर की एजेंसी दिलाने के नाम पर उन्हें ठगने का था.
जिले की टड़ियावां पुलिस के हाथों तब बड़ी सफलता लगी जब इस ठग गैंग के दो शातिर गोपी चंद्र व सुभाष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. इस गैंग के दो अन्य शातिर जो कि फरार चल रहे हैं, उनकी भी तलाश जारी है. पुलिस ने जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है. दरअसल, ये शातिर लोगों को पहले खाद, बीज व फर्टिलाइजर आदि के फर्जी सैम्पल दिखा कर उन्हें एजेंसी दिलाए जाने का लालच देते थे व एक व्यक्ति से लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये लेकर फरार हो जाते थे.
इन शातिरों ने विगत वर्ष हरदोई के टड़ियावां में भी कुछ एक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था. इतना ही नहीं सीतापुर के रहने वाले ये अंतर्जनपदीय शातिर सिर्फ हरदोई ही नहीं बल्कि सीतापुर, शाहजहांपुर, हमीरपुर आदि तमाम जिलों के करीब 36 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं, जिनसे इन लोगों ने 50 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया है.