ETV Bharat / state

दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट का माल बरामद

यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास लूट का माल भी बरामद किया है.

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 8:30 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे
पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे

हरदोई: पुलिस के हाथों शुक्रवार एक बड़ी सफलता लगी है. दो शातिर लुटेरे जिनकी तलाश लंबे समय से पुलिस को थी उन्हें शुक्रवार को हरदोई जिले के टड़ियावां थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा. दोनों शातिरों के पास से पुलिस ने लूट के माल के साथ ही अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किए हैं.

जिले में आए दिन लूट व चोरी जैसी बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी द्वारा सभी पुलिस अफसरों को निर्देशित किया गया था कि वह सघन अभियान चलाएं. जिस क्रम में हरदोई जिले के टड़ियावां थाने की पुलिस को सफलता मिली है.

पुलिस के मुताबिक ये लुटेरे बेहद शातिर किस्म के हैं और अपने साथ अवैध असलहे आदि भी रखते हैं. शातिर पवन और रवि के पास से पुलिस ने दो सोने के कुंडल, पायलें व कुछ अंगूठियां बरामद करने के साथ ही मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. इतना ही नहीं लूट की वारदातों में इस्तेमाल करने वाले अवैध असलहे व कारतूस भी अपराधियो के पास से बरामद किए हैं.

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार ने जानकारी दी कि इन शातिरों के ऊपर सिर्फ हरदोई में ही नहीं बल्कि फर्रुखाबाद व कन्नौज आदि जिलों में भी दर्जनों मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि बीते कुछ दिनों में टड़ियावां व पिहानी में हुई लूट की वारदातों में इन्हीं शातिरों का हाथ था. जिसका पुलिस ने खुलासा कर अपराधियों को जेल भेज दिया है.

हरदोई: पुलिस के हाथों शुक्रवार एक बड़ी सफलता लगी है. दो शातिर लुटेरे जिनकी तलाश लंबे समय से पुलिस को थी उन्हें शुक्रवार को हरदोई जिले के टड़ियावां थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा. दोनों शातिरों के पास से पुलिस ने लूट के माल के साथ ही अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किए हैं.

जिले में आए दिन लूट व चोरी जैसी बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी द्वारा सभी पुलिस अफसरों को निर्देशित किया गया था कि वह सघन अभियान चलाएं. जिस क्रम में हरदोई जिले के टड़ियावां थाने की पुलिस को सफलता मिली है.

पुलिस के मुताबिक ये लुटेरे बेहद शातिर किस्म के हैं और अपने साथ अवैध असलहे आदि भी रखते हैं. शातिर पवन और रवि के पास से पुलिस ने दो सोने के कुंडल, पायलें व कुछ अंगूठियां बरामद करने के साथ ही मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. इतना ही नहीं लूट की वारदातों में इस्तेमाल करने वाले अवैध असलहे व कारतूस भी अपराधियो के पास से बरामद किए हैं.

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार ने जानकारी दी कि इन शातिरों के ऊपर सिर्फ हरदोई में ही नहीं बल्कि फर्रुखाबाद व कन्नौज आदि जिलों में भी दर्जनों मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि बीते कुछ दिनों में टड़ियावां व पिहानी में हुई लूट की वारदातों में इन्हीं शातिरों का हाथ था. जिसका पुलिस ने खुलासा कर अपराधियों को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.