हरदोई: जिले की पुलिस ने छापेमारी कर एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अवैध असलहा बेचने और बनाने के आरोप में पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस को दो देसी राइफल, दो देसी बंदूक, पांच बने और कई अधबने असलहों के साथ असलहे बनाने के उपकरण और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अवैध असलहा बनाने वाले तीन गिरफ्तार
जिले की हरियावां थाना पुलिस ने बघौली निवासी मंसाराम शर्मा, गोंडाराव गांव निवासी संदीप तिवारी और पुरवा गांव निवासी सोनेश्वर शुक्ला को अवैध असलहा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्तों के पास से दो देसी राइफल, दो देसी बंदूक, 5 बने हुए तमंचे और कई अधबने तमंचों के साथ असलहे बनाने की मशीन उपकरण बरामद हुए हैं.
अपराधियों को भेजा जेल
साथ ही 10 जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अवैध असलहों की बिक्री पर रोक लगाने की धरपकड़ के अभियान के दौरान यह सफलता मिली है.
मुखबिर की सूचना के आधार पर एक मकान में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा गया, जहां अवैध असलहे बनाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से भारी तादाद में बने और अधबने असलहे और उनके उपकरण बरामद किए गए हैं. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-नागेश मिश्रा, सीओ हरियावां