हरदोई: जिले की पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो हत्या और लूट जैसे मामलों में वांछित था. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हरदोई जिले में पकड़े गए आरोपी पर हरदोई के अलावा लखनऊ में अपराध के मामले दर्ज हैं. लखनऊ में एक हत्या के मामले में यह लंबे समय तक जेल में रहा और जेल से आते ही फरार हो गया. 2016 से इस पर दर्ज कई मामलों में अदालत ने इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर रखा है. फरार होने के कारण इस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था. कोतवाली बेनीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसे इसके गांव के मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: हरदोई में नाबालिग के साथ कुकर्म, मामला दर्ज