हरदोईः जिले की पुलिस ने मासूम बच्चियों पर हमला करने वाले सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से धारदार हथियार भी बरामद किया है. दरअसल, 1 फरवरी को घर के बाहर दो बच्चियां खेल रही थी. दोनों बच्चियों पर गांव के ही सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े. लेकिन हमलावर मौका पाकर फरार हो गया था.
हमले का आरोपी स्थानीय थाना इलाके के गजियापुर गांव का रहने वाला है. 1 फरवरी को राम चक्कर ने अपने परिजनों से किसी बातचीत को लेकर झगड़ने के बाद धारदार हथियार से घर के बाहर खेल रही तीन और चार साल की दो मासूम बच्चियों पर हमला कर दिया था. इस हमले में दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
थाना पाली इलाके के गजियापुर गांव में राम चक्कर नाम के युवक ने घर के बाहर खेल रही दो बच्चियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमले के आरोपी राम चक्कर को धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक