हरदोई : जिला महिला अस्पताल के एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा धन वसूली करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि नो एंट्री के बाद अस्पताल परिसर में गार्ड लोगों को रुपये लेकर उनकी एंट्री करा रहा था, जिसका अन्य लोगों ने विरोध किया. विरोध कर रहे लोगों से गार्ड उलझ गया. लिहाजा हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जिला महिला अस्पताल में कर रहा था धन उगाही
- मामला जिला महिला अस्पताल परिसर का है.
- जिला महिला अस्पताल परिसर में सिक्योरिटी गार्ड और तीमारदारों के बीच विवाद हो गया.
- तीमारदारों का आरोप है कि राहुल नाम का सिक्योरिटी गार्ड नो एंट्री के बाद भी लोगों को अस्पताल के अंदर प्रवेश दिला रहा था.
- अस्पताल में एंट्री दिलाने के एवज में वह धन वसूली कर रहा था और तीमारदारों से भी रुपयों की मांग की.
- तीमारदारों ने पैसे देने से मना कर दिया, जिससे तीमारदारों से गार्ड गाली गलौच कर हंगामा करने लगा.
हंगामे की सूचना तीमारदारों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड से पूछताछ की और उसे कोतवाली ले गई, जहां पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया.
राहुल नाम का एक सिक्योरिटी गार्ड जिस पर धन उगाही का आरोप लगाकर लोगों ने शिकायत की थी. पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया गया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-केजी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी