हरदोई: जिले की मल्लावां कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुई किशोरी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. उन्नाव जिले के थाना बेहटा के काशीराम खेड़ा मजरा कैथौली की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी अपने ननिहाल थाना माधौगंज के गांव सहेलमापुर आई थी. 30 नवंबर को किशोरी का शव मल्लावां कोतवाली इलाके में बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी.
- इस मामले में पुलिस ने मृतका के मामा जसवंत और उसके चचेरे भाई कमलेश को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के मुताबिक मृतका ने प्रेमी को मिलने के लिए मामा के घर बुलाया था.
- मामा ने किशोरी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया.
- किशोरी का प्रेमी मौका पाकर फरार हो गया.
- मामा जसवंत और कमलेश ने किशोरी को समझाने का प्रयास किया.
- किशोरी जब नहीं मानी तो मामा जसवंत और कमलेश ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
- बाइक से शव को मल्लावां कस्बे के पास झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए.
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हरदोई: सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
30 नवंबर को एक किशोरी की डेड बॉडी मल्लावां कोतवाली इलाके में मिली थी. इसकी हत्या मामा और उसके चचेरे भाई ने की थी. किशोरी अपने ननिहाल आई थी जहां उसने अपने प्रेमी को बुला लिया था. उसके ननिहाल के लोगों ने देख लिया. मामा और उसके चचेरे भाई ने किशोरी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाइक से शव को लाकर फेंक दिया.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक